कांग्रेस पार्षद नदीमउद्दीन पर फायरिंग के आरोप में पूर्व सपा पार्षद असद कमाल गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, 12 मार्च ।  महानगर के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद असद कमाल ने अपने लाइसेंसी बंदूक से गुरुवार रात्रि कांग्रेस पार्षद नदीमउद्दीन पर झगड़े के दौरान हवाई फायरिंग कर दी। मामले में थाना पुलिस ने आरोपित पूर्व पार्षद पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, फायरिंग करने वाली गन भी बरामद कर ली। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि पूर्व पार्षद वर्तमान पार्षद से चुनाव हार गए थे जिसकी रंजिश में यह झगड़ा और फायरिंग हुई। गिरफ्तार आरोपित पूर्व पार्षद शहर इमाम सैयद मासूम अली आजाद का भतीजा है।

थाना मुगलपुरा क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड 62 मुफ्ती टोला समाजवादी पार्टी के पार्षद रहे असद कमल बीते नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी नदीमउद्दीन कातिब से चुनाव हार गए थे। जिसके कारण पूर्व पार्षद नदीमुद्दीन से रंजिश रखते थे। दोनों के बीच कई बार पूर्व में झगड़ा हो चुका है।गुरुवार रात्रि कांग्रेस पार्षद नदीमउद्दीन किसी काम से अपने घर से निकले थे। जैसे ही वह असद कमाल के घर के पास पहुंचे तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान पूर्व पार्षद असद कमल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना पर थाना मुगलपुरा प्रभारी कुलदीप तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित कांग्रेस पार्षद से बातचीत की। नदीमुद्दीन ने बताया कि असद कुमार ने उनको जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी जिसमें वह बाल बाल बच गए।नाजिम उद्दीन की तहरीर पर आरोपित पूर्व पार्षद असद कमाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज क उन्हें गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई।पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने मामले में बताया कि पूर्व पार्षद चुनाव हारने की वजह से  नदीमुद्दीन से रंजिश रखे हुए हैं। दोनों के बीच पूर्व में कई बार झगड़ा हो चुका हैं।

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping