राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्विरोध प्रत्याशियों की जारी की सूची

रायपुर, 2 फ़रवरी । राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों में निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।सूची के अनुसार एक नगर पंचायत अध्यक्ष और 33 पार्षद के निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए हैं। महासमुंद जिले की बसा नगर पंचायत अध्यक्ष पद परखुशबू अग्रवाल निर्वाचित घोषित की गई है।उनके खिलाफ कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन अपना नाम वापस ले लिया।

नगर पालिका निगम भिलाई के उपचुनाव और सुकमा के नगर पंचायत कोंटा के उपचुनाव से एक -एक  प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए हैं। नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 13 से रमेश पटेल पार्षद पद से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।इसी तरह नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 10 से धारनी पुरुषोत्तम राठौर निर्विरोध जीत गए हैं। 

नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 4 से आशीष साहू, वार्ड क्रमांक 11 से महेंद्र सिंह और वार्ड क्रमांक 13 से राकेश निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सुकमा जिले के नगर पंचायत कोंटा के वार्ड क्रमांक 13 से पी विजय कुमार पार्षद पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping