बर्खास्त बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों ने समायोजन को लेकर न‍िकाली आक्रोश रैली

 रायपुर, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ में बर्खास्त किए गए बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों ने समायोजन को लेकर राजधानी में रव‍िवार को जोरदार प्रदर्शन क‍िया। शिक्षकों ने तेलीबांधा थाना से घड़ी चौक तक आक्रोश रैली निकाली, जिसे बीच में ही पुलिस ने रोक दिया।

समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सहायक शिक्षकों को आज बड़ी संख्या में महिला श‍िक्षकों का भी साथ म‍िला। सब मिलकर तेलीबांधा थाना से लेकर घड़ी चौक में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे। इस दौरान बीच में ही पुलिस ने इन्हें रोक द‍िया। इस दौरान सहायक शिक्षकों ने समायोजन को लेकर जमकर नारेबाजी की।

सहायक शिक्षक समीर वर्मा ने बताया कि समायोजन की मांग को लेकर शिक्षक सर्द रात में भी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका परिवार के सदस्य भी प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। लगातार प्रदर्शन के बाद भी सरकार हमारी मांगें नहीं सुन रही है, लेकिन हमें भरोसा है कि जल्द सरकार हमारी समायोजन की मांग को पूरा करेगी। 

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping