नक्‍सल‍ियों ने जवान के भाई पर क‍िया जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

दंतेवाड़ा, 23 अक्टूबर । जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिरोली में नक्सलियों ने डीआरजी जवान देवा के भाई लक्ष्मण कुंजाम पर 8 से 10 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने धारदार हथियार से वारकर प्राणघातक हमला किया है। घायल युवक लक्ष्मण कुंजाम की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके प्रथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए इसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि नक्सली डीआरजी जवान देवा को मारने पहुंचे थे, लेकिन उसके भाई पर हमला कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हिरोली निवासी घायल लक्ष्मण कुंजाम का भाई देवा दंतेवाड़ा डीआरजी में पदस्थ है। गांव वालों के अनुसार मंगलवार देर रात लगभग 8 से 10 की संख्या में नक्सली घायल लक्ष्मण कुंजाम के घर पहुंचकर घर के बाहर खड़े होकर देवा बाहर निकल की आवाज लगाई। आवाज सुनकर भाई लक्ष्मण कुंजाम घर से बाहर निकला, नक्सली उसे देवा समझकर उस पर धारदार हथियार से वार कर दिए, फिर वह मर गया सोचकर उसे उसी हालत में छोड़कर जंगल की तरफ फरार हाे गये। जिसके बाद परिजन घायल को पहले दंतेवाड़ा अस्पताल लेकर आए फिर यहां से इसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए इसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रिफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। हालांकि परिजनों ने रात में ही इसकी जानकारी पुलिस को दे दी थी। पुलिस का कहना है कि वारदात की सूचना मिली है, यह नक्सली वारदात है या फिर आपसी रंजिश इस पर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आखिर हमला किसने किया है।

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping