उपचुनाव में बढ़़ते अपराध, कानून व्‍यवस्‍था व भ्रष्‍टाचार जैसे होंंगे मुद्दे : पीसीसी चीफ दीपक बैज

 रायपुर, 23 अक्टूबर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को है। 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। इस बीच कांग्रेस ने मंगलवार देर शाम को दक्षिण सीट से आकाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। आकाश शर्मा को मैदान में उतारने के बाद से लगातार अब कांग्रेस की तरफ से दावों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए आकाश शर्मा की जीत का दावा क‍िया है।

दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आकाश शर्मा प्रचंड मतों से जीतेंगे। आकाश शर्मा के साथ व्यापक जन समर्थन है। दूसरी ओर भाजपा उम्‍मीदवार जो पहले सासंद थे वह सांसद रहते हुए सक्रिय नहीं थे, ऐसा उनके ऊपर आरोप लगता है। ऐसे में हमने सक्रिय आकाश शर्मा को मौका दिया है। रायपुर दक्षिण के चुनाव में साय सरकार के 11 माह के कुशासन के खिलाफ जनता मतदान करने को तैयार है। 11 महीने में राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था, भाजपा की वादाखिलाफी, सरकार का कुशासन बड़ा चुनावी मुद्दा होगा।

जनता भाजपा राज में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। राजधानी के दक्षिण विधानसभा में बस स्टैंड में एक महिला के साथ सामूहिक दुराचार हो गया। राजधानी में भाजपा के राज में चार बार गोली चल गई। अंतराष्ट्रीय गैंग पैर प्रसार रहे हैं। रायपुर चाकूपुर बन गया है। राजधानी में आदमी गाजर मूली की तरह काटे जा रहे हैं। मरीन ड्राइव मर्डर ड्राइव बन गया है, रायपुर की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में जनता के बीच जाएगी। 13 नवंबर को जनता रायपुर दक्षिण सीट का फैसला करेगी। 

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping